देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के पास सड़क हादसे में घायल 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं बाइक सवार व्यक्ति को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ढुटेर गांव निवासी सत्य नारायण उम्र 60 वर्ष पुत्र स्व. नाथे बुधवार की सुबह परासी गांव के पास घोरावल मार्ग से पैदल जा रहे थे। उसी दौरान शाहगंज की तरफ से रावर्टर्ट्सगंज की ओर आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सत्य नारायण को धक्का मार दिया। इस हादसे में सत्य नारायण सहित बाइक सवार घायल हो गया। बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सत्य नारायण की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।