देवल संवाददाता, मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 356 मऊ के मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भवनों का चयन,पुनर्निर्धारण तथा भवनों का भौतिक सत्यापन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर कराए जाने के निर्देश हैं। मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन एवं उनके संभाजन की कार्रवाई दिनांक 20 अगस्त 2025 से गतिशील है। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों का संभाजन किया जाना है। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 356 मऊ में कुल 493 मतदेय स्थल हैं। 1200 मतदाताओं के आधार पर संभाजन की दशा में मतदेय स्थलों की प्रस्तावित संख्या 508 है जिसके क्रम में संभाजन के दौरान कुल 15 नए मतदेय स्थलों का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मतदान स्थल पर यथासंभव चार से अधिक बूथ नहीं होने चाहिए। विधानसभा क्षेत्र मऊ में 52 बूथों पर 1200 ज्यादा वोटर्स थे जिसके क्रम में बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। इस संबंध में किसी भी राजनीतिक दल को कोई विशेष आपत्ति,दावा या सुझाव हो तो उसे यथाशीघ्र उपलब्ध करा दे जिससे मतदाताओं की सुगमता एवं सुविधा को देखते हुए आपत्तियों का यथासंभव शीघ्र निस्तारण किया जा सके। उन्होंने किसी भी तरह के दावे या आपत्ति अथवा सुझाव को लिखित रूप में भी देने को कहा। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या एवं मतदेय स्थलों को लेकर आज शाम तक अपनी दावे या आपत्ति अथवा सुझाव प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया गया जिससे मतदेय स्थलों के संभाजन से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, आम आदमी पार्टी,कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संबंध में दावे/आपत्ति/सुझाव लिखित में दे राजनीतिक दल - जिलाधिकारी
अगस्त 27, 2025
0
Tags