देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर महिला कल्याण विभाग हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय द्वारा छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला,निराश्रित महिला पेंशन योजना,स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया।सखी वन स्टांप सेंटर से मनोवैज्ञानिक मीरा यादव महिला हेल्प लाइन नंबर 181 वन स्टांप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी।
जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं से संबंधित लैंगिक उत्पीड़न,दहेज प्रथा,कन्या भ्रूण हत्या के विषय में विस्तार से बताया गया।चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से बृजमा भारद्वाज केश वर्कर ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,वीमेन पावर नंबर 1090,पुलिस हेल्प लाइन 112, साइबर क्राइम 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 102 व अन्य टोल फ्री, हेल्प लाइन नंबरों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय, प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद एवं समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।