देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2024-25 में हुए विभिन्न विकास कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए आवासों की सोशल आडिट को लेकर महुआव कला गांव में जन जागरुकता रैली निकाली गई।
मौके पर मौजूद मीनू चौबे ने बताया कि ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य ग्रामीणों से सोशल आडिट कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर महुआवं कला गांव के कार्यों का सोशल आडिट किया। इस दौरान उन्होंने सोशल आडिट वाले आए हैं, नई रोशनी लाए हैं, ग्राम सभा में जाना है सोशल आडिट करना है आदि नारे लगाए। इस मौके पर लोकपाल मनरेगा छोटक प्रसाद, जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान राम आसरे, विजय शंकर मौर्या, राजेन्द्र प्रसाद, ब्लाक कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार, बीआरपी शिव प्रसाद, रामचंद्र पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, मुरलीधर, उमेश शुक्ला, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।