कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस लाइन से लेकर थाना स्तर तक कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संचालित की गईं।
साप्ताहिक परेड एवं निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस बल की दौड़, टोलीवार ड्रिल का निरीक्षण कर जवानों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यूपी-112 पीआरवी वाहनों की जांच करते हुए मानक अनुसार उपकरण रखने और रखरखाव पर जोर दिया। क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार और प्रशिक्षणरत आरक्षियों का भी निरीक्षण किया गया। परेड के उपरांत एसपी ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में अभिलेखों व रजिस्टरों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया तथा कैंटीन, मेस, क्लास रूम और सलून का भ्रमण किया।
जनसुनवाई
पुलिस कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएँ स्वयं सुनकर एसपी ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
*मिशन शक्ति अभियान*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी “मिशन शक्ति 5.0” के तहत जिलेभर में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। महिला पुलिस कर्मियों ने बाजारों, कस्बों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों पर चौपाल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान महिला हेल्पलाइन 1090, यूपी-112, 181, 1930 सहित विभिन्न योजनाओं व सुरक्षा सेवाओं की जानकारी पंपलेट बांटकर दी गई।
ऑपरेशन कन्विक्शन में सफलता
थाना सम्मनपुर पुलिस और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के चलते आर्म्स एक्ट के दो अलग-अलग मामलों में आरोपी विक्रम राजभर पुत्र छोटेलाल, निवासी हजपुरा को अदालत ने दोषी ठहराया। अभियुक्त को कारागार में बिताई गई अवधि तक की सजा और 1,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।