देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं वेंडर्स के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग वार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक कनेक्शन पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के तहत कराए गए। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष भी प्रगति अपेक्षाकृत अच्छी थी,परंतु अन्य विभागों यथा जिला पूर्ति,बेसिक, माध्यमिक,विद्युत,पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण,जिला पंचायत, परिवहन, कृषि,सहकारिता, एनआरएलएम,औषधि,मंडी,व्यापार कर,श्रम विभाग आदि द्वारा निर्धारित के सापेक्ष बहुत ही कम प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त विभागों को उनके लिए निर्धारित लक्ष्य को 30 अगस्त तक प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही 30 अगस्त को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। बैठक के दौरान पी ओ नेडा ने बताया कि 2025 में 1857 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके सापेक्ष वेंडर्स द्वारा मात्र 489 कनेक्शन ही पूर्णता के साथ अब तक किए गए। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर वेंडर्स द्वारा विशेष प्रचार प्रसार न करने तथा उदासीनता बरतने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान जिला अधिकारी ने समस्त वेंडर्स को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संपूर्ण समाधान एवं थाना दिवस पर तहसीलों एवं थानों में बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार प्रचार करने को कहा।जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में प्रति सोमवार होने वाले जनसुनवाई के दौरान भी योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा जिससे इस योजना के लाभों से अवगत होकर लोगों द्वारा इस योजना का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा इकट्ठे करने वाली गाड़ियों के माध्यम से भी इस योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीर रुख अपनाते हुए समस्त वेंडर्स को इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में घड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सहित समस्त वंडर्स उपस्थित रहे।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
अगस्त 21, 2025
0
Tags