कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।संयुक्त निदेशक ,(प्रशि0/शिशिक्षु) अयोध्या मंडल, अयोध्या ने अवगत कराया कि अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों यथा अमेठी, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी व सुल्तानपुर में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्तियों के सापेक्ष विभिन्न व्यवसायों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से अनुदेशन कार्य लिए जाने हेतु पात्र कार्मिकों का चयन कराने सम्बन्धी आवेदन सेवा प्रदाता मे० आई०टी० वर्ल्ड सुल्तानपुर द्वारा आमंत्रित किए गये है।
तक पोर्टल अतः ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो कि प्रकाशित रिक्तियों के अनुसार पात्र है वे अन्तिम तिथि संगम सेवायोजन विभाग के रोजगार दिनांक 13-08-2025 (https://sewayojan.up.nic.in) पर अपना आवेदन कर सकते है।