जनता दर्शन में दोहरी सहायता, मृतक आश्रित को नियुक्ति, बेटी को शिक्षा की नई राह
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिला अंबेडकर नगर के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान ग्राम दिलावलपुर, विकासखंड – भीटी की निवासी लालती अपनी पुत्री श्रद्धा के साथ उपस्थित हुईं। उन्होंने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के समक्ष प्रस्तुत होकर यह अवगत कराया कि उनके पति रामकरन, जो सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे, सेवाकाल के दौरान आकस्मिक रूप से दिवंगत हो गए हैं।
लालती ने अनुरोध किया कि उनके पुत्र अर्पित को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति प्रदान की जाए। मामले की गंभीरता और मानवीय पक्ष को दृष्टिगत रखते हुए, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा नियमानुसार अर्पित को सफाई कर्मी के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्रा श्रद्धा से उसकी शिक्षा की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रद्धा ने बताया कि उसने हाई स्कूल की परीक्षा 72% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और वर्तमान में दुर्गाजी ग्रामोदय इंटर कॉलेज, भीटी में अध्ययनरत है। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण वह कक्षा 12 में प्रवेश एवं पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ है।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए श्रद्धा की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का संपूर्ण व्यय (फीस, कॉपी-किताब आदि सहित) स्वयं वहन करने का निर्णय लिया। उन्होंने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को फीस उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया कि श्रद्धा की फीस संबंधित विद्यालय में जमा कराई जाए एवं उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाए।
जिसके क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय में फीस जमा कर दी गई तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि श्रद्धा को सभी आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धा के लिए आवश्यक पाठ्य सामग्री (कॉपी-किताब आदि) की भी समुचित व्यवस्था कर दी गई है।
इस सहृदय और संवेदनशील निर्णय से मृतक सफाई कर्मी के परिवार को दोहरी राहत प्राप्त हुई – पुत्र को जीविका का साधन मिला एवं पुत्री को भविष्य की शिक्षा की दिशा। जिलाधिकारी महोदय की इस पहल ने प्रशासन की मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया।