देवल संवाददाता, आजमगढ़ जिले के अतरौलिया बाजार निवासी बदामी देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रिका ने आरोप लगाया कि मेरी दुकान अतरौलिया बाजार में स्थित है ।जिसका ताला पवन पुत्र अजय व संतोष व विपक्षी स्वदीप पुत्र रामधनी निवासी गण व अतरौलिया थाने में तैनात सिपाही बबलू अली है उनके उकसाने पर हमारा दुकान का ताला तोड़कर सब सामान लूट लिया तथा कुछ सामान भी तोड़कर फेंक दिया गया। जबकी घटना से अनहोनी होने की संभावना महिला ने जताया है जिस संबंध में पीड़िता द्वारा अतरौलीया थाने में पुलिस को 7 अगस्त 2025 को सूचना दी गई लेकिन अतरौलिया पुलिस के कानों में जू तक नहीं रेंगी ना तो पुलिस कोई करवाई की पीड़िता परेशान होकर बुढ़नपुर उप जिलाधिकारी नंदनी शाह को प्राथना पत्र सौंपा एसडीम बुढ़नपुर नंदनी साह ने बताया की संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर को अवगत करा दिया गया है करवाई के लिए निर्देशित किया गया है वहीं पीड़िता ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह को भी शिकायती पत्र देकर बबलु अली सिपाही पर करवाई करने की मांग की है इस संबंध में सीओ बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने कहा की शिकायती पत्र मिल चुका है पुलिस को करवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है पीड़िताने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकरुष का है अबिलंब करवाई करने की मांग की है वहीं पीड़िता का कहना है की लूट की सूचना देने के बाद भी अतरौलीया पुलिस ने लूट का मुकदमा नही दर्ज किया ना तो सिपाही बबलु अली पर कोई करवाई की जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस घटना की तरफ महिला ने विपक्षी पर मुकदमा लिखकर करवाई करने की मांग की है।