देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के राजा शारदा इंटरमीडिएट कालेज परिसर में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारी के रूप में मंडली अध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्वसम्मत से लिए गए निर्णय के अनुसार राकेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार सिंह ने जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए राकेश कुमार सिंह को बधाई देते हुए बताया कि संगठन के लिए जुझारू तथा शिक्षक हितों के प्रति सदैव जागरूक रहने वाले शिक्षक को और बेहतर तरीके से संगठन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन की मजबूती व इकाई को मजबूत करने के लिए जनपद इकाई गठन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। वहीं, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी द्वारा जो जिम्मेदारी आज दी गई है, उसके लिए सभी का आभार निश्चित रूप से संगठन के मुद्दों को लेकर सदैव तत्परता के साथ आवाज उठाने का काम करेंगे। संगठन के हर दुख सुख में सम्मिलित होकर सभी सदस्यों को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे। इस मौके पर सुशील कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह, सुशील कुमार त्रिपाठी, संजय सिंह डा आनंद कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, दिवाकर सिंह, अनिल कुमार पासवान, प्रेम सिंह, संदीप कुमार, गरिमा सिंह, प्रदीप आदि मौजूद रहे।