देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। दक्षिणा में मिले 27 हजार पौधों को रोपित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एक ब्राह्मण युवक ने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सहित मिर्जापुर व सोनभद्र के जिलाधिकारी और डीएफओ को पत्र भेजा है।
राष्ट्रपति को भेजे पत्र में सुकृत गांव निवासी ब्राह्मण अजय कुमार पांडेय पुत्र केशव पांडेय ने लिखा है कि वह पेशे से पुरोहित का कार्य करता है। यजमानों के घर पूजा-पाठ कराने के बाद दक्षिणा के रूप में धन व रूपया-पैसा न लेकर कारगील शहीदों के यादगार स्वरूप वृक्षारोपण के लिए पौधे मांगता है। जिसपर यजमानों द्वारा दक्षिणा के रूप में पौधे देते है। बताया कि यजमानों से अब तक करीब 27 हजार पौधे उन्हें दक्षिणा के रूप में प्राप्त हो चुका है। भूमि के अभाव में उक्त पौधों का रोपण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति को उक्त पौधों के रोपण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग किया है।