देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के पुराने जिला अस्पताल भवन में सीटी हास्पिटल खोलने की मांग को लेकर सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्वत ने सीएमओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। जनहित के मुद्दे को लेकर समाजसेवी के इस धरना प्रदर्शन का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने समर्थन किया है। उधर धरना प्रदर्शन की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष फरीद खां के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।