कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जीवन दायिनी संस्था के कोषाध्यक्ष समाजसेवी पंकज यादव ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर रक्तदान कर एक नई मिशाल पेश किया वहीं कई और संस्था के लोग पहुंच कर जन्मदिन पर वृक्षारोपण करा कर केक खिलाकर कर के शुभ कामनाएं प्रेषित किए...
नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य के नेतृत्व में 10 पौधे का वृक्षारोपण कार्य भी किया गया नीरज मौर्य नें बताया कि वातावरण में आक्सीजन की कमी दूर करने में पौधारोपण करना जरुरी है,और ऐसे अवसरों पर रक्तदान और वृक्षारोपण जरुर कराए,जीवन दायिनी के अध्यक्ष राजन कन्नौजिया ने कहां पौधारोपण कर उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह ही करें,आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम गौतम ने कहां एक पेड एक जिंदगी अभियान काफी सराहनीय कदम है पेड है तो हम हैं,उक्त मौके पर नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य,आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम गौतम,जीवन दायिनी संस्था के अध्यक्ष राजन कन्नौजिया,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन गौतम,सदानंद गुप्ता,शिवम सिंह,सिंटु गुप्ता,विकास,सौरभ यादव,सूरज शर्मा,आदित्य कनौजिया,करूणिक आजाद,शेरु मांझी,रविन्द्र,ब्लड काउंसलर दीपक नाग,लैब टेक्नीशियन संदीप कुमार,ज्योति,कृष्णकांत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें...!!