देवल संवाददाता, लाटघाट। हरैया ब्लॉक के बांका बूढ़नपट्टी गांव में घाघरा नदी पर पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को ‘पुल नहीं तो वोट नहीं‘ के नारे के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुल का निर्माण शुरू न होने पर आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि घाघरा नदी के उत्तरी किनारे महुला-गढ़वल बांध क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने से संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका है। बाढ़ से लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क कट गया है। जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं सहित सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि यह समस्या हर साल आती है, लेकिन जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय वादे करके चले जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कई बार लिखित रूप से जिला प्रशासन, विधायक, सांसद और सीएम तक से गुहार लगाई, लेकिन पुल निर्माण को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदर्शन में प्रधान हीरालाल यादव, पूर्व प्रधान कुशहर निषाद, अनिल यादव, काशीनाथ निषाद, राजन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शामिल थे।