देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर। ब्लॉक परिसर स्थित सहकारी समिति की दुकान में गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच म्योरपुर क्षेत्र के किसानों को लगभग 230 बोरी यूरिया बांटी गई। जबकि यूरिया के लिए किरबिल, आरंगपानी सहित अन्य क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा किसान ब्लॉक परिसर में सुबह से डेरा जमाए हुए थे। 11 बजे के बाद सचिव ने साफ किया कि यूरिया की कमी को देखते हुए हम केवल म्योरपुर लैम्पस क्षेत्र के गांव के किसानों को ही यूरिया दे पाएंगे, जिसे लेकर किसानों ने खूब हंगामा किया और यूरिया की मांग उठाई। राम स्वरूप, राम अवतार, रामलाल, राजकुमार, राम गति, सोनू गोंड, राजेंद्र, पन्नालाल, प्रबोध, जवाहिर, जइतलाल, आदि किसानों ने कहा कि खाद के बिना सबसे ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो रही है। सरकार जैसे भी हो हम लोगो को प्रयाप्त खाद उपलब्ध कराए। कहा कि खाद की किल्लत हम किसानों के पैदावार प्रभावित कर कंगाल बना देगी। सरकार हम लोगो की समस्या का समाधान करें। नौडीहा के किसान प्रदीप ने बताया कि दो दिन बिना खाए पिए ब्लॉक पर बैठे है और निराशा हाथ लगी। कहा कि इसका असर सीधे सरकार पर पड़ेगा। इस बात को क्षेत्रीय नेता और जिले के अधिकारी समझ नहीं रहे है। उधर सचिव नारायण पटेल ने कहा कि हम अपने क्षेत्र के किसानों को ही यूरिया वितरीत कर रहे है। जिस गांव का जहां लैंप्स है, वहीं यूरिया लें। इससे किसान परेशानी और भाग दौड़ से बच सकेंगे।