मेंहनाजपुर, आजमगढ़। दिनांक 22.08.2025 को वादिनी मुकदमा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि विपक्षी विकास यादव पुत्र रविन्द्र यादव ग्राम उचियाँ रसुलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ द्वारा वर्ष 2022 वादिनी को शादी का झांसा देकर हमारे साथ लगातार शारिरीक सम्बध बनाता रहा जब हमकों दिनांक 19/08/2025 को पता चला कि विकास यादव दुसरी शादी कर लिया तों मैने इसका विरोध किया तों विकास ने हमें बहानें से मोटर साइकिल पर बैठा कर सुन-सान जगह ले गया जहाँ मुझे मारने-पीटने लगा मै चिल्लाने लगी तो बहुत से राहागीर इकठ्ठा हो गये तो हमे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 - 090/2025 धारा- 69,115(2),351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम विकास यादव पुत्र रविन्द्र यादव ग्राम उचियाँ रसुलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर तरमीम धारा 65(1),115(2),351(3) बीएनएस व 4(2) पाक्सो एक्ट किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना व0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार के द्वारा सम्पादित की गई । दिनांक 28.08.2025 को व0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास यादव पुत्र रविन्द्र यादव ग्राम उचियाँ रसुलपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ को तियरा मोड के पास से समय करीब 08.20 बजे प्रातः कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया।