देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में सात दिवसीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए गए थे, जिसका विधायक, सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि देश के 112 अति पिछड़े जिलों में सोनभद्र भी शामिल है, यहां पर छह सूचकांक के आधार पर काम करना है। स्वयं सहायता समूह के द्वारा तमाम ऐसे कार्य किए जा रहे हैं. जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सोनभद्र में विकास कार्य कराने के लिए पर्याप्त धन मुहैया करा रही हैं। हर गरीब तबके के व्यक्ति को आवास, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसी का परिणाम
है कि सोनभद्र में चहुंओर विकास कार्य दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को दूर करना होगा। विशिष्ट अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि नीति आयोग ने सुधार की जिन जनपदों और ब्लाकों का चयन किया है, उसमें सोनभद्र शामिल है। हालांकि अब पूरे देश में सुधार के क्षेत्र में सोनभद्र अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जिले के अधिकारियों और कर्मियों की मदद से आने वाले दिनों में सोनभद्र पहले स्थान पर पहुंचे, इसके लिए कार्य किया जा रहा। मूलभूत सुविधाओं के बिना अच्छे जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है। बीएसए मुकुंद आनंद पाण्डेय ने बताया कि सोनभद्र देश में परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में छठवें स्थान पर है। दिव्यांग छात्र और छात्राओं के लिए उनके उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की टिका लगवाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सराहनीय कार्य करने वाले कई अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर डीपीआरओ नमिता शरण, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शर्मा, विकास मिश्रा, राजेश चौबे आदि मौजूद रहे। संचालन ऋचा ओझा ने किया।