देवल संवादाता,वाराणसी। वाराणसी शहर में बेहतर यातायात के साथ वेंडिंग जोन के लिए बृहस्पतिवार से सर्वे शुरू किया गया है। इसमें नगर निगम, पुलिस, यातायात विभाग और फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सदस्य हैं। जो आठों जोन में नए वेंडिंग जोन के लिए सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के बाद स्थान तय हो जाएंगे कि कहां पर वेंडिंग जोन होंगे। इसके बाद कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर भेलूपुर, कोतवाली, आदमपुर, दशाश्वमेध, रामनगर, सारनाथ, मांडवी, वरुणा पार जोन में अधिकारियों ने कई इलाकों का निरीक्षण किया। सभी जोनल अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे। जिसका मिलान यातायात विभाग और पुलिस विभाग की रिपोर्ट से किया जाएगा। इसके अलावा फेरी पटरी वालों की भी राय लेकर इन वेंडिंग जोन को फाइनल किया जाएगा।
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के बाद इन वेंडिंग जोनों को अंतिम रूप दिया जाएगा। पहले 63 वेंडिंग जोन थे। जिन्हें यातायात विभाग ने जाम का हवाला देकर खत्म कर दिया है। इनमें से केवल 10 स्थान ही फाइनल हैं। अब नए सिरे से सर्वे शुरू किया गया है जल्द ही शहर की सूची सामने आएगी।