कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । संध्या फिल्म प्रोडक्शन के तहत अवधी/हिंदी वेब सीरीज "जिंदगी के रंग"का शुभारंभ अगस्त के दूसरे सप्ताह में विशेष मुहूर्त के साथ किया जाएगा। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक एवं कहानी लेखक आर. एल. देवर्षि ने प्रेस/मीडिया को दी। सामाजिक सरोकारों से जुड़े दृश्यों को प्रमुखता दी जाएगी, ताकि पारिवारिक दर्शक इसे साथ बैठकर देख सकें। क्षेत्र के कलाकारों, विशेषकर समाज के वंचित तबके के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। यदि आवश्यकता हुई, तो प्रतिभा खोज अभियान भी चलाया जाएगा । फिल्मांकन अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बस्ती और संत कबीर नगर में होगा। अभिनेत्री शिल्पा, गायिका संध्या निषाद, नीलिमा यादव, लेखक इंद्रजीत यादव, विकास निषाद और रामचंद्र वर्मा प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। संगीत निर्देशक उमानाथ निषाद और सोनू अनमोल इस वेब सीरीज का संगीत तैयार करेंगे। रामलाल देवर्षि ने बताया कि अयोध्या मंडल के अन्य जिलों में भी इसी तरह की वेब सीरीज की शुरुआत की जाएगी। यह परियोजना स्थानीय संस्कृति और सामाजिक मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का प्रयास है।
इस वेब सीरीज के माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और युवा प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलेगा। फिल्म निर्माण टीम का उद्देश्य ऐसी कहानियों को प्रस्तुत करना है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।