आमिर, देवल ब्यूरो ,केराकत, जौनपुर। स्थानीय फुटबाल एकेडमी के जूनियर खिलाड़ी सत्यम यादव पुत्र दिनेश सिहौली का चयन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के लिए हुआ है। साथ ही सूरज सोनकर नालापार का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल बस्ती के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का चयन जिला एवं मण्डल स्तर पर अच्छे खेल के आधार पर हुआ। इनको तरासने में चन्दन जी उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर, मनीष निषाद, रुपेश शर्मा सीनियर, संतराम एवं प्रेम नारायण यादव का विशेष योगदान रहा। इनके चयन से केराकत फुटबाल एकेडमी सिझवारा के अध्यक्ष राजेश साहू उर्फ राजू बैडमिंटन खिलाड़ी, उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, कायम खान सभासद, पारस, वीरू यादव, मनीष सोनकर, नवनीत यादव, पप्पू यादव, मास्टर सूरज प्रजापति, डा. प्रमोद यादव, रामकुमार यादव, राम यादव, सुनील यादव सहित तमाम जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दिया। बता दें कि फुटबाल एकेडमी सिझवारा ही एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो तमाम होनाहार खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रही है।
सत्यम यादव का स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ व सूरज सोनकर का बस्ती के लिये हुआ चयन
अगस्त 07, 2025
0
Tags