देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत शुकवार को पर्यावरण बैंक के सदस्यों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी ने चुर्क पहाड़ी पर विराजमान बाबा पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में पौध रोपण किया। इस दौरान एएसपी ने हरिशंकरी पौधे का रोपण कर मौके पर मौजूद लोगों को रोपित पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक पौधे का रोपण करना चाहिए। इस मौके पर देवानंद पाठक, गेंदा लाल, परमानंद, राकेश चौधरी, बृजेश श्रीवास्तव, क्रांति सिंह, अभिषेक मिश्रा, भीम सिंह, वकील खान, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह, श्याम यादव आदि मौजूद रहे।