शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। देवकली ब्लाक मुख्यालय के समीप माऊपारा ग्राम पंचायत के मठियां गांव मे जाने लिए सङक की लम्बाई लगभग 01 किमी० हॆ जहां दर्जनों परिवार निवास करते है। आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद माऊपारा से मठिया तक एक किमी० सङक का निर्माण नही हो सका जिससे गांव के लोगो के आने जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पङता हॆ। मठिया गांव के निवासी लालचंद पाठक,मुरली पाठक,उपेन्द्र,जियालाल,जीतेन्द ,प्रेम सागर,चंदन,नवीन,आशीष,प्रेमनाथ पाठक ने बताया सङक निर्माण के लिए ब्लाक मुख्यालय से लेकर ग्राम प्रधान से सॆकङो बार सम्पर्क किया गया परन्तु आज तक न तो खङन्जा लगाया गया न तो पीच ही किया गया, आश्वासन के अलावा आज तक कुछ भी हासिल नही हुआ न तो किसी ने मठिया गांव की तरफ मुङकर देखा।गांव के लोग भाग्य के सहारे आदम युग मे जीने को मजबूर हॆ।कीचङ युक्त मार्ग पर गिरते हुए बच्चे किसी तरह स्कूल जाते है