देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कबरी स्थित पंडित विद्याधर इंटर कालेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। बाद कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं की रागिनी मौर्या ने प्रथम स्थान, 10वीं की वनदेवी ने द्वितीय स्थान व 9 वीं की आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चतुर्वेदी, अनुराग तिवारी, मनीष दूबे, चंद्रभान पांडेय, कृष्ण देव, अमिताभ, संदीप सिंह, पूजा पांडेय, पूजा सिंह, आरती, पूजा, श्वेता, निधि सिंह आदि मौजूद रहे।