इस मौके पर कर्नल आलोक सिंह धर्मराज कमांडेंट ने इस भावनात्मक पहल की सराहना करते हुये इसे देशवासियों के स्नेह और एकजुटता का प्रतीक बताया। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि हमारे देश के सैनिक हर दिन अपनी जान की बाजी लगाकर हमें सुरक्षित रखते हैं। ज्योति कपूर ने कहा कि "रक्षाबंधन का पर्व हमारे सैनिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। सूबेदार मेजर कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि सैनिकों के साथ रक्षा बंधन मनाना, देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को दर्शाता है और यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब नागरिक अपने सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं।
इसके पहले संस्थाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, पूजा त्रिपाठी, हेमा श्रीवास्तव, रविन्द्र कालरा, प्रीति गुप्ता, रविन्द्र कौर, डॉ प्रकाशनी अग्रहरी, आरूषी मौर्य, सूबेदार नेहाल सिंह थापा, सुबेदार बलवीर सिंह, नायब सुबेदार प्रदीप बरिहा, परमजीत सिंह, रामकुमार साहू, डॉ सुशील अग्रहरी, वीरेंद्र मौर्य सहित तमाम सैनिक उपस्थित रहे।