देवल संवाददाता, आजमगढ़। जन सत्ता दल लोकतांत्रिक के तत्वावधान में मंगलवार को सर्किट हाउस, आजमगढ़ में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकतार्ओं ने संगठनात्मक गतिविधियों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की।
इस दौरान प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल) ने कहा कि छात्रसंघ बहाली, किसानों की बुनियादी समस्याओं सहित वे हर कार्य जो जनता के हित से जुड़े हुए हैं हमारी पार्टी के मुख्य एजेंडे में शामिल हैं। आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि जिस ग्रामसभा में हमारी दावेदारी मजबूत होगी वहां हमारी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगा। बांझपन को एक बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार के अधीन आईवीएफ सेंटर खोले जायें जिससे उन हर घरों में बच्चों की किलकारी गूंजे जहां पैसे के अभाव बांझपन के शिकार दम्पत्ति अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल), महासचिव कैलाश नाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बलवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल (पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबागंज), हितेश प्रताप सिंह, और पंकज उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, जनपद आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष विनोद राय, रुद्रप्रताप सिंह, प्रधान महासचिव विनोद सिंह, सचिव नवीन सिंह, पवन सिंह, कम सत्यम सिंह, तथा ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह, शेर बहादुर, गौरव सिंह, आनंद सिंह, धनंजय सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठन को मजबूत करने, स्थानीय मुद्दों पर चर्चा और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने कार्यकतार्ओं को जनता के बीच जाकर पार्टी के विचारों को प्रचारित करने और जनसेवा के कार्यों को गति देने का निर्देश दिया।