देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम पुष्पनगर में दिनांक 19/20 जुलाई की रात वादी सुमन्त सिंह की बोरिंग से चोरी हुई 2 हॉर्स पावर किर्लोस्कर मोटर के मामले में आज 26 अगस्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुरारी पुत्र विन्धयाचल निवासी इटौरा चौबेपुर, थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को मोलनापुर तिराहे के पास से चोरी की गई मोटर के साथ गिरफ्तार किया; जिसके आधार पर पूर्व में दर्ज मुकदमा संख्या 198/25 में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 अवधेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।