देवल संवाददाता, आजमगढ़ । थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम बस्ती नहर में दिनांक 25 अगस्त को सड़क किनारे चर रही सिरताज की बकरी को दो मोटरसाइकिल सवार चोरों द्वारा चोरी कर भागने का प्रयास किया गया, जिसे वादी ने देख लिया और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक अभियुक्त मोहम्मद रईस पुत्र शकिल निवासी पश्चिम बरहती जगदीशपुर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अभियुक्त आमिर पुत्र इश्तेयाक फरार हो गया; पुलिस ने मुकदमा संख्या 375/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर बकरी बरामद कर ली, वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में पशु क्रूरता व शस्त्र अधिनियम में भी आपराधिक इतिहास रहा है।