देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुकूट में गुरुवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अन्डर-19, अन्डर-17 व अन्डर-14 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में जिले के अलग-अलग विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अन्डर-14 के बालक एवं बालिका दोनो वर्गों में खीष्ट ज्योति हाई स्कूल रेणुकूट विजेता तथा महिला मंडल उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रेणुकूट उपविजेता रहा। वहीं अन्डर-17 के बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज, घोरावल प्रथम, मेजबान आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट द्वितीय व राजा शारदा महेश इंटर कालेज, राबर्टसगंज तृतीय स्थान पर रहा। अन्डर-17 के बालिका वर्ग में खीष्ट ज्योति हाई स्कूल, रेणुकूट विजेता तथा महिला मंडल उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, रेणुकूट उपविजेता रहा। अन्डर-19 के बालक वर्ग में मेजबान आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुकूट विजेता रहा। साथ ही टेबल टेनिस के अन्डर-14, अन्डर-17 व अन्डर-19 तीनों के बालक वर्गों में मेजबान आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट विजेता रहा। उक्त प्रतियोगिताएं विद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी मीरा जायसवाल के कुशल नेतृत्व में खेल शिक्षक बलबीर सिंह, एचएन सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह व नीरज सिंह के सहयोग से सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अन्य विद्यालयों के शिक्षक सुनील कुमार राव, प्रमोद यादव, अनिमेष रजक व राहुल गुप्ता के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।