देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि रामपुर जिले के ग्राम सेहौरा, तहसील बिलासपुर में स्थित कप्तान पोल्ट्री फार्म में विभिन्न जांच एजेंसियों की की रिपोर्ट के अनुसार कुक्कुट पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू से बचाव के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारियों और पशु चिकित्साधिकारियों को जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पशुपालन विभाग को पोल्ट्री पालकों से निरंतर संपर्क बनाए रखने, पक्षियों में असामान्य बीमारी या अचानक मृत्यु की स्थिति में तत्काल सूचना देने का आदेश दिया गया है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है जहां पोल्ट्री इकाइयां अधिक हैं।
जिलाधिकारी ने पशुपालन और वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने और वन क्षेत्रों में पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। पोल्ट्री फार्मों, बैकयार्ड पोल्ट्री, पक्षी बाजारों, प्रवासी पक्षियों के मार्ग, वन्यजीव अभ्यारण्यों, जलाशयों और अंतरराष्ट्रीय/अंतरराज्यीय सीमाओं पर गहन सर्विलांस के निर्देश दिए गए हैं। मृत पक्षियों और सैंपलों को प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजने को कहा गया है। भारत सरकार के ह्यएवियन इन्फ्लूएंजा रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन कार्य योजना (संशोधित-2021) का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित पक्षियों को संगरोध क्षेत्र में स्थानांतरित करने, कर्मचारियों के आवागमन पर रोक लगाने और जैव सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। पर्यावरणीय नमूनों के साथ-साथ भोजन के सैंपल लेकर संक्रमण के स्रोतों की पहचान की जाएगी। पोल्ट्री के साथ-साथ बत्तख फार्मों और गीले पक्षी बाजारों की निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने, मास्क और सुरक्षात्मक सूट का उपयोग सुनिश्चित करने और किसी भी लापरवाही से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।