हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा पर गए भारतीय एअरफोर्स (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में अपना मिशन पूरा करके लौटे शुभांशु ने पीएम मोदी से ढेर सारे अनुभव साझा किए। उन्होंने पीएम मोदी को स्पेस से ली गई कई खूबसूरत तस्वीरें भी दिखाईं। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी शुभांशु से पूछ बैठे, "क्या तुमने अपना होमवर्क किया, जो मैंने तुम्हे दिया था?"
शुभांशु स्पेस में जाने वाले दूसरे और ISS में जाने वाले तीसरे भारतीय हैं। Axiom-4 मिशन के तहत स्पेस में गए शुभांशु ने कई एक्सपेरिमेंट किए। वहीं, शुभांशु इसरो के गगनयान मिशन का भी हिस्सा होंगे।
पीएम मोदी ने शुभांशु से पूछा सवाल
नई दिल्ली में शुभांशु से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे। पीएम मोदी का पहला सवाल था कि स्पेस से लौटने के बाद शुभांशु को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?