आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास स्थित परिसर में आज जिले भर के विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एकजुट होकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में पुरुष और महिला शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।
धरना स्थल पर शिक्षकों ने बैनर, पोस्टर और नारेबाजी के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने की पुरजोर मांग की। शिक्षकों का कहना था कि नई पेंशन योजना (NPS) उनके भविष्य को असुरक्षित बना रही है और यह उनके हितों के साथ अन्याय है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी मुख्य मांगों का उल्लेख करते हुए पुरानी पेंशन योजना की तत्काल बहाली की मांग की। शिक्षकों ने पत्र में चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो भविष्य में वे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
धरना स्थल पर मौजूद शिक्षकों ने कहा कि वह देश के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षक हैं और उनके साथ इस प्रकार का आर्थिक अन्याय निंदनीय है। शिक्षकों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल के समर्थन में नहीं बल्कि अपने हक के लिए है।
इस मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रतिनिधि और महिला शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखते हुए सरकार से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील की।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य
शिक्षकों की चेतावनी:
यदि पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी समय में प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह धरना शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और अंत में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री को भेजे जाने की मांग की।