कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले में इन दिनों जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव और बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। बारिश में भीगने से भी लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।जनपद अंबेडकर नगर के सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. अमित पटेल ने बताया कि हर दिन लगभग 40 से 50 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जिनमें अधिकतर मरीज बुखार, जुकाम और चर्म रोग से पीड़ित होते हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में साफ-सफाई के साथ सभी वार्डों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर दी गई हैं।डॉ. अमित पटेल ने मरीजों से अपील की कि बगैर डॉक्टर की सलाह के दवा न लें और बुखार-जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। उन्होंने बताया कि रोजाना 20 से 30 मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। मौसम में बदलाव इस बीमारी के तेजी से फैलने का मुख्य कारण है। संक्रमण का असर खासतौर पर बच्चों और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अधिक देखा जा रहा है।उन्होंने सलाह दी कि इस समय बारिश में भीगने से बचें, खानपान संतुलित रखें, ताजा और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। डॉ. अमित पटेल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में लगभग सभी बीमारियों की दवाएं उपलब्ध हैं। यहाँ लैब टेक्नीशियन द्वारा वायरल फीवर और मलेरिया से ग्रसित मरीजों की जांच की जाती है, जिसके बाद उपचार किया जाता है।इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, डेंगू, टायफाइड समेत दर्जनों बीमारियों की जांच के लिए ब्लड टेस्ट मशीन की सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है।