कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की प्रेमिका के घरवालों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था जिसमें जहांगीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घण्टे के भीतर नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। हत्यारों के ऊपर सख्त कार्यवाही एवं घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ी मृतका की मां ने तहसीलदार आलापुर पदमेश श्रीवास्तव भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया एवं दिनेश पांडेय के आश्वासन पर शव को अंतिम संस्कार करने दिया। मालूम हो शव को सैकड़ो की उपस्थित मे चहोड़ाघाट पर दफन किया गया। घटना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में सोमवार देर रात हुईसनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को हिला दिया। शाहपुर चहोड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय आनन्द कन्नौजिया पुत्र रविंद्र सोमवार रात चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था लेकिन इश्क का ये सफर मौत की मंज़िल पर खत्म हो गया।आरोप है कि युवक को रंगे हाथों पकड़ने के बाद युवती के घरवालों ने उसे लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि घटना में नामजद तीनों आरोपियों प्रेमिका अंजली पिता संतलाल और मां पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आला कत्ल बरामद कर लिया गया है मृतक के शव कीपोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर और संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की कार्यवाही जारी है। घटना में सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य यह आया कि मृतक भाजपा का कार्यकर्ता था लेकिन उसकी मौत के बाद पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय एवं अभिषेक कन्नौजिया के अलावा कोई भी भाजपा नेता मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा।
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पीट पीटकर कर मारने के मामले में नामजद आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
अगस्त 12, 2025
0
Tags