देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान समिति द्वारा जनपद स्तर पर सड़क दुर्घटना को रोकने और दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की मासिक समीक्षा की गई।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया की माह जुलाई में कुल 16 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई,जिसमें मृतकों की संख्या कुल 08 व घायलों की कुल संख्या 9 है।एआरटीओ सोहेल अहमद ने बताया कि माह जुलाई में 09 वाहनों का बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर चालान की गई,18 स्कूली वाहन मानको के अनुरूप न पाए जाने पर चालान तथा 34 बिना फिटनेस वाहन के संचालन पर चालान किया गया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है तथा जो सरकारी शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं उन पर औचक छापेमारी भी नियमित की जा रही है। किसी भी सरकारी दुकानों के माध्यम से मिलावटी शराब की बिक्री नहीं होने दिया जाएगा।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्घटना स्थलों का चिन्हीकरण कर ब्रेकर,रिफ्लेक्टर लाइट लगाएं जिससे दुर्घटना को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सरकारी देसी शराब की दुकान होने के कारण ट्रक सहित अन्य भारी वाहनों के पार्किंग के कारण जाम या दुर्घटना के कारण बनते हैं,इसको संज्ञान में लेकर संबंधित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण न हो,इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि विद्यालयों के आसपास पान-गुटका, शराब आदि की बिक्री किसी भी दशा में न हो इसकी जांच तत्काल कर लें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के समीप की पुलिस चौकी या थाना के प्रभारी इसका निश्चित रूप से विशेष ध्यान देंगे। यदि नशीला पदार्थ बिक्री करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी निश्चित रूप से करें।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन जी,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।