देवल संवाददाता, मऊ।जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि मुहम्मदाबाद बनेगा आम का खास ब्लॉक, उद्यान विभाग द्वारा "पर ब्लॉक वन क्राप "अंतर्गत मोहम्मदाबाद विकासखंड में आम की बागवानी फसल का चयन करते हुए आम के बागवानों को आधुनिक बागवानी की पद्धतियों और मशीनीकरण से लैस करने का अभियान प्रारंभ किया गया है।विकसित भारत संकल्प अभियान में उत्तर प्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री जी,उत्तर प्रदेश सरकार एवं उद्यान मंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखंड में एक महत्वपूर्ण औद्यानिक फसल का चयन किया गया है जिसमें प्रगतिशील बागवानों के बागो पर जाकर तकनीकी जानकारी,योजनाओं से जोड़कर ज्यादा लाभ परक एवं निर्यात उन्मुख उत्पादन करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मोहम्मदाबाद विकासखंड के आम बाहुल्य ग्राम बंदीघाट में कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मदाबाद विकासखंड में दो सौ हेक्टर आम के बाग हैं जिसमे कलमी प्रजातियां लंगड़ा,चौसा,गौर जीत,दशहरी का व्यापक उत्पादन हो रहा है परंतु आम के बागों में किसानों को नई तकनीकी एवं मशीनीकरण अपनाने की आवश्यकता है। किसान के बाग पर गोष्ठी में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर जितेंद्र कुशवाहा द्वारा बताया गया कि आम में आधुनिक मैंगो हार्वेस्टर से तुड़ाई करें,पावर स्प्रेयर से समय-समय पर दवाओं का छिड़काव करें,सूखी टहनियों की कटाई छटाई एवं संस्तुत उर्वरकों एवं रसायनों का उपयोग करें तथा पुराने बागों का जीर्णोद्धार भी कराएं जिससे फलत ज्यादा हो और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त करते हुए उत्पाद को घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भेजा जा सके। डॉक्टर कुशवाहा द्वारा नजदीकी जनपद वाराणसी से आम के निर्यात की चर्चा करते हुए जनपद मऊ के कृषकों को भी आम उत्पादन में निर्यात करने की दिशा में प्रयास करने की अपेक्षा की गई।कार्यक्रम में दपेहडी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के चंद्रपाल चौहान द्वारा किसानों को संगठनात्मक रूप से जुड़कर बागवानी उत्पादों को विपणन करने के बारे में समझाया गया। योजना प्रभारी अरुण कुमार यादव द्वारा बागवानी विकास मिशन योजना में बागों से जुड़े मशीनीकरण एवं देख रेख पर दिए जा रहे अनुदान सहायता की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में प्रगतिशील बागवान इस्माइल खान,इम्तियाज, बदरुद्दीन,वसीम अहमद,अब्दुल मन्नान,सुलेमान तथा मोहम्मदाबाद विकासखंड के प्रभारी चंद्रभान राम सहित काफी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।