देवल संवाददाता, सदानंद गौड़ ,पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र की ठैचा ग्राम पंचायत में रात्रि लगभग 3:00 बजे रामविलास राजभर उर्फ मुन्ना राजभर के घर से 48000 नकद एवं दर्जनों थान गहने लेकर चोर फरार हो गए मुन्ना राजभर की जब नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दो चोर सीडी के सहारे ऊपर भाग रहे थे।उन्होंने शोर मचाया तब तक चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए सूचना पर 100 नंबर पुलिस पहुंची रतनपुरा चौकी की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई रामविलास राजभर उर्फ मुन्ना राजभर ने अपने तहरीर में कहा है कि मैं घर के बरामदे में सो रहा था इसी बीच 3:00 बजे कुछ खटपट की आवाज हुई मैं समझा बिल्ली है मैं तुरंत उठा तो देखा दो चोर सिडी के सहारे ऊपर छत के तरफ भाग रहे थे। मैंने तुरंत शोर मचाया परंतु तब तक चोर सामान लेकर फरार हो गए एक काला कपड़ा पहना था, और एक सफेद कपड़ा पहना था अपने तहरीर में उन्होंने कहा है कि 48000 हजार नगद के अलावा चांदी की दो हसुली लगभग आधा किलो,कांडा, छाडा,एवं पैंजनी,एक किलो चार सेट कर्ण फूल दो भर का सोने का एक गुल्ली सोने की और चार चंद्रमा डेढ भर का सोने का और चांदी के 11 सिक्के जो मेरी बड़ी माता के थे। मेरे पत्नी का नकबूजी,कर्णफूल मांगटीका,मारवाड़ी नथिया,दो सेट सोने के सिकरी एवं मेरे बहू का हार चूड़ी चार,मांग टीका लॉकेट लेकर कर चोर फरार हो गए मकान की ऊपरी मंजिल पर शराब की दो खाली बोतले और गिलास एवं जले हुए सिगरेट भी मिले चोरों ने अलमारी में रखे सामान को तीतर बितर कर दिया था इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य का कहना है कि जल्दी इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा इसके लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।