शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।पत्रकार एवं जिला प्रशासन के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्थाई समिति के सदस्यो से परिचय प्राप्त कर पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने पत्रकारिता के दौरान जनपद मे पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने जनपद में पत्रकारिता के दौरान पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही होने की बात कही।
बैठक मे जिलाधिकारी ने चर्चा के दौरान सदस्यो से सुझाव भी लिये।
उन्होने कहा इस जिले की पत्रकारिता सकारात्मक रूप से काम कर ही है। जमीनी हकीकत पत्रकार को मालूम होती है जिसके माध्यम से जिले की विभिन्न खबरे मिलती रहती है, जो जनहित से जुड़ी होती है। उन्होने कहा कि जनहित से जुड़ी जिन खबरो की जानकारी प्रशासन तक पहुचंती है उस पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। पत्रकारो की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। बैठक मे सम्मानित पत्रकारो द्वारा प्रशासन एवं पत्रकार के बीच आपसी ताल-मेल एवं सौहार्द को बेहतर बनाये रखने से सम्बन्धित सुझाव की सराहना की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेन्द्र प्रसाद, कमलेश कुमार पाण्डेय उर्फ दरोगा पाण्डेय, अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार, संजय यादव गाजीपुर समाचार, अशोक कुमार श्रीवास्तव जनमुख, प्रमोद कुमार राय तरूण मित्र, उधम सिंह जीयो न्यूज, उपस्थित थे।