शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जनपद के विभिन्न प्रतिनिधिगणो ने बाढ से प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण कर प्रभावित लोगो मे राहत सामाग्री तथा लंच पैकेट का वितरण किया तथा आश्वासन दिया कि आपदा की इस घड़ी मे सरकार आपके साथ है। हर सम्भव मदद की जायेगी।
इसी क्रम मे तहसील सदर के विकास खंड करंडा अंतर्गत बाढ़ शरणालय दीनापुर में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, तहसीलदार सदर द्वारा 2500 लंच पैकेट, 450 राहत किट एवं करण्डा क्षेत्र के पशु पालको मे भूसा आदि तथा बच्चो के लिए दूध विस्किट का वितरण किया।
तहसील जमानिया के सब्बलपुर कलां मे पूर्व विधायक जमानिया सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, जिला महामंत्री भाजपा विष्णु प्रताप सिंह ने 580 राशन किट, लंच पैकेट एवं पशु पालकों में भूसा को वितरण किया। तहसील सैदपुर के बाढ प्रभावित ग्राम गौरी, गौरहट ग्राम मे तहसील प्रशासन एवं अन्य लोगो की उपस्थिति में 275 राशन किट, लंच पैकेट एवं पशु पालकों में भूसा का वितरण। तहसील मोहम्मदाबाद के शेरपुर ग्राम सभा मे तहसील प्रशासन एवं जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश राय द्वारा बाढ से प्रभावित लोगो मे 250 राशन किट, लंच पैकेट एवं पशु पालकों में भूसा का वितरण किया गया। तहसील सेवराई के वीरऊपुर गांव में तहसील प्रशासन एवं अन्य लोगो की उपस्थिति में 490 राशन किट, लंच पैकेट एवं पशु पालकों में भूसा का वितरण किया गया।