देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। शक्तिनगर में फोरलेन पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए डिवाइडर बनाया गया है। नियमित देखभाल न होने के कारण इनकी हालत दयनीय हो गई है। रोडवेज बस स्टैंड से पीडब्ल्यूडी मोड़ पर बने डिवाइडर की हालत ज्यादा खराब है। एक तो यह सड़क आज भी अधूरी है, वहीं, दूसरी तरफ जगह-जगह से सड़क क्षतिग्रस्त भी हो गई है। प्रशासन द्वारा देखभाल न करने से दुकानदार व आस-पास के लोग इसे कूड़ा घर के रूप में प्रयोग करने लगे हैं। वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर फैली गंदगी सफाई व्यवस्था को बयां कर रही है। डिवाइडर पर लगाए गए पौधे देखरेख के अभाव में सूख गए हैं। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बने डिवाइडर पर कूड़ा-कचरा का ढेर लगा हुआ है। इस रास्ते पर प्रतिदिन शक्तिनगर, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद अन्य जगह के वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में जिस डिवाइडर पर हरे पेड़-पौधे होने चाहिए, वहां गंदगी का ढेर लगा है।
सुबह और शाम यहां का कूड़ा कचरा और अनुपयोगी सामान डिवाइडर पर फेंका जाता है। डिवाइडर की सफाई के लिए प्रशासन का ध्यान भी नहीं जाता। लोग डिवाइडर को कूड़ेदान के रूप में प्रयोग करने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।