देवल संवाददाता, बरदह, आजमगढ़। क्षेत्र के भीरा गांव में इस समय सफाईकर्मी नदारद रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। छोटी चौकी मोड़ के पास आबादी क्षेत्र के समीप घास-फूस उग आया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी न तो सफाई करवा रहे हैं और न ही दवा का छिड़काव। बता दें कि, भीरा ग्राम पंचायत द्वारा गांव में कुर्सी लगाई गई है, लेकिन उसके आगे-पीछे घास-फूस का कब्जा हो चुका है। ऐसे में अब उस कुर्सी पर बैठना भी खतरे से खाली नहीं है।
वहीं पास के चौकी गांव में अंकित तिवारी के घर के पास 8 वर्षों से, मात्र 18 फीट लंबे रास्ते का मरम्मत ना करने से दर्जनों परिवार बरसात के दिनों में परेशान हैं। कीचड़ और पानी भर जाने से ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो सफाई व्यवस्था सुधर रही है और न ही रास्ते का निर्माण हो पा रहा है। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और संबंधित जिम्मेदारों को सूचना दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सफाई और रास्ते की समस्या का समाधान कराया जाएगा।