कृष्ण लीला से सराबोर हुये प्राथमिक विद्यालय बथुआवर के बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक
Author -
Dainik Deval
अगस्त 13, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व से 1 दिन पहले ही प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा कृष्ण बने नौनिहालों ने सभी का मन मोह लिया। भारी संख्या में राधा कृष्ण, गोपियों व नटखट साथियों से पूरे विद्यालय परिसर में गोकुल धाम जैसा दृश्य नजर आया। इसे देख लोग मुग्ध हुये। छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजायी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित संगीत नृत्य व लघु नाटिका के कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रोपदी चीर हरण तथा गीता के उपदेश आदि की बहुत सजीव झांकी प्रस्तुत किया। बालकृष्ण राधा रानी और गोप गोपियों के वेष में सुसज्जित उक्त विद्यालय के बच्चों ने अपने नृत्य व संगीत से आये सभी अभिभावकों को भाव—विभोर कर दिया। कक्षा 1 की श्रेया गौतम को राधा एवं इसी कक्षा के छात्र श्रीकृष्ण बने दिव्यांश द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल बना रहा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुये विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किया। अभिभावकों व सम्मानित लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सीख लेने व जीवन में सदैव आशावादी तथा न्याय प्रिय होने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा यादव, शुभम पाल, राजकुमारी देवी, चिंता देवी, चमेला देवी सहित तमाम अभिभावक आदि उपस्थित रहे।