कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विकास खण्ड जहांगीरगंज मुख्यालय पर महिला द्वारा सहायक विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी से से अभद्रता करना भारी पड़ गया और आईएसबी की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। मालूम हो बीते दो तारीख को एडीओ आईएसबी दोनों बीएमएम टीएसआर प्लांट जहांगीरगंज में कार्य करने वाली महिला को डीएमएम अतुल एवं आशीष कुमार की उपस्थित मे टीएचआर पर कार्य करने वाली महिला गीता को लापरवाही, अनुशासनहीनता, अभद्र व्यवहार के कारण निष्कासित कर दिया गया । निष्कासित किए जाने से बौखलाई महिला ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी के सामने आईएसबी को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए घंटो उत्पात मचाया। महिला के गाली गलौज देते तेवर और धमकी से परेशान सहायक विकास अधिकारी ने थाना राजेसुल्तानपुर पहुंचकर शिकायत पत्र दिया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि आईएसबी द्वारा महिला द्वारा गाली गलौज देते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई है और महिला के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 169/25 बीएनएस की धारा 132/352/221 में पंजीकृत किया गया है।
महिला द्वारा सहायक विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी से से अभद्रता करना भारी,दर्ज हुआ मुकदमा
अगस्त 04, 2025
0
Tags