एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हुआ। इसके लिए बीसीसीआई हेडक्वार्टर में एक बैठक हुई। बारिश के चलते बैठक शुरू होने में देरी हुई। मीटिंग के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान ही भारतीय टीम के 15 प्लेयर्स के नाम भी बताए गए।
गिल बने उपकप्तान
शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा खराब आईपीएल के बाद रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई। इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई।
इन प्लेयर्स का टूटा दिल
एशिया कप के लिए भारतीय टीम के एलान के साथ ही कई प्लेयर्स का दिल भी टूटा है। कुछ दिग्गज प्लेयर्स को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है। इनमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं।
अजीत अगरकर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं। उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।" यशस्वी जायसवाल को स्टैंड बाय पर रखा गया है। पंत की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वह ठीक नहीं हुए होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तहलका मचाने वाले मोहम्मद सिराज भी इस टीम से नदारद हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम भी टीम में नहीं है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप 2025 के लिए स्टैंड बाय प्लेयर
प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।