कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में सोमवार देर रात घटित हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। यह घटना न केवल प्रेम और विश्वास की सीमाओं को चुनौती देती है, बल्कि समाज में व्याप्त हिंसा और असहिष्णुता की कड़वी सच्चाई को भी उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर चहोड़ा गांव निवासी आनंद कन्नोनिया (24 वर्ष), पुत्र रविंद्र, का मगनपुर महिमापुर की एक युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच कई महीनों से मुलाकातें होती रही थीं। सोमवार रात, प्रेमी चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन यह मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी साबित हुई।
*रंगे हाथों पकड़ लिया गया प्रेमी*
आरोप है कि युवती के परिजनों ने आनंद को घर के अंदर ही पकड़ लिया। गुस्से से बेकाबू होकर उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई इतनी भयावह थी कि आनंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रातभर उसका शव घर के अंदर पड़ा रहा और घरवालों ने किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी।
*सुबह की सनसनी*
मंगलवार सुबह जैसे ही गांव में यह खबर फैली कि प्रेमिका के घर में एक युवक का शव पड़ा है, लोग मौके पर उमड़ पड़े। ग्रामीणों ने देखा कि आनंद का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था और शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान थे। यह दृश्य देखकर गांव में कोहराम मच गया।
*पुलिस का तगड़ा पहरा*
सूचना मिलते ही सीओ प्रदीप सिंह चंदेल और जहाँगीरगंज थानाध्यक्ष अजय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घर को घेरकर तलाशी ली और साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा करते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या में शामिल संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई जारी है।
*इलाके में दहशत और सन्नाटा*
घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग दबी जुबान में इस मामले की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी खुलेआम कुछ कहने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं थी, बल्कि एक खूनी इश्क की दास्तान बन चुकी है, जिसने इलाके में डर और दहशत का माहौल बना दिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।