कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात में कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत खलवा तिहाईतपुर गांव निवासी रिंकला पत्नी रमेश का आवासीय मकान भर-भरा कर गिर गया। मालूम हो कि गनीमत रही कि परिवार का कोई भी सदस्य उस समय घर के अंदर नहीं था घर गिरने की से उसके अंदर रखी हुई साइकिल, बेड -बिस्तर,अनाज ,बर्तन आदि दब गया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है रिंकला ने कहा कि उसके पति रमेश कुमार मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं छोटे बच्चों अंकुश,अंकित के साथ बाहर झप्पर में रहने को मजबूर है। सूचना पर नौजवान भारत सभा के मित्रसेन, विन्द्रेश ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से आवास योजना का लाभ देने की मांग की।