कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । नगर पंचायत जहांगीरगंज में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश में साफ सफाई एवं जल निकासी की पोल खुल गई।
हुई मूसलाधार बारिश में नहर के किनारे स्थित मार्गो पर भीषण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई। जल भराव में स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
जैसा कि विदित है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव से लेकर शहर तक संबंधित अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए हैं कि आने जाने वाले संपर्क मार्ग पर साफ सफाई एवं उन सड़कों पर कही पर भी जल भराव की स्थिति न हो। इसका पूरी तरह ध्यान रखा जाए लेकिन इन सब निर्देशों का जहागीरगंज नगर पंचायत में पालन कहीं भी दिखाई नहीं देता है। जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न है इसके साथ ही मुख्य मार्ग के बगल स्थित ट्रांसफार्मर भी झाड़ियां से घिरा हुआ है। मुख्य मार्ग के बगल में ट्रांसफार्मर स्थित होने की वजह से मुख्य मार्ग से लेकर ट्रांसफार्मर तक पूरी तरह जलमग्न हो गया है। ट्रांसफार्मर के चारों तरफ झाड़ियां उत्पन्न होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।