देवल संवाददाता, आजमगढ़। सदर विधानसभा के पल्हनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मौलानापुर माफी में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संयोजक, अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा व पूर्वांचल जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तथा अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी शिवमोहन शिल्पकार ने जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा की शुरुआत भोलेनाथ के स्थान पर नव निर्माण कार्य से की गई, जिसे स्वर्गीय अनिल विश्वकर्मा (पूर्व जिलाध्यक्ष, अति पिछड़ा वर्ग) एवं उनके पिता स्वर्गीय सीताराम विश्वकर्मा की स्मृति में समर्पित किया गया।
शिल्पकार ने कहा कि यह पहल सामाजिक गतिविधियों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा, “जब खुद हम जागेंगे, तभी परिवर्तन संभव है।”उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस निरंतर प्रयासरत हैं। समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संकल्पित हैं।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान विश्वकर्मा वंशियों से संवाद हुआ, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव के अवसर पर देशभर में राष्ट्रीय अवकाश की मांग की जाएगी। यदि समय रहते यह घोषणा नहीं होती, तो संपूर्ण विश्वकर्मा समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया और सहयोग प्रदान किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: श्रवण विश्वकर्मा, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, सत्यम विश्वकर्मा, गोपाल ठठेरा, अवधेश ठठेरा, सौरभ विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार गौतम, रामहरख यादव, आशीष यादव, शैलेंद्र चौहान, राहुल बनवासी, कतवारू बनवासी, रामफल बनवासी, दुर्बल बनवासी सहित अन्य।