देवल संवादाता,वाराणसी। 11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम काशी पहुंचेंगे। बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट पर बैठक की। मॉरीशस के प्रधानमंत्री का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा। उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7:30 बजे दिल्ली से आए विदेश मंत्रालय के डिप्टी प्रोटोकॉल अधिकारी कनिष्क शर्मा और अभिमन्यु गहलोत ने डीएम सत्येंद्र कुमार के साथ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद टर्मिनल भवन के सभागार में सुबह 9 बजे से करीब 45 मिनट तक बैठक चली। जिसमें सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के बाद सभी अफसर नदेसर स्थित ताज होटल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा मौजूद रहीं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी की ओर से रात्रिभोज दिया जाएगा। इसमें केंद्र और उप्र सरकार के कुछ और मंत्री शामिल होंगे।