देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाने में तैनात होमगार्ड निरंकार राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, रेप और चोरी समेत 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 6 मुकदमे उसी थाने में दर्ज हैं, जहां वह 2001 से ड्यूटी कर रहा है। इसके बावजूद, वह न केवल सिस्टम में बना रहा, बल्कि अपने मुकदमों की पैरवी भी करता रहा। दामोदरपुर गांव निवासी निरंकार राम पर 2003 में पहला मुकदमा भटनी जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ था, जिसमें नशे की गोलियां और लड्डू देकर यात्रियों के सामान चोरी करने का आरोप था। 2003 से 2017 के बीच उसके खिलाफ चोरी, रेप, पॉक्सो और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हुए। निरंकार राम को आपराधिक पृष्ठभूमि के चलते पहले निलंबित किया गया था और बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन उसने हाईकोर्ट का सहारा लिया। 26 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन कमांडेंट डीएन सिंह ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पुनर्नियुक्ति कर दी। तीन मुकदमों में उसे कोर्ट से बरी किया जा चुका है, जबकि बाकी में ट्रायल चल रहा है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मेंहनगर थाने में तैनात होमगार्ड नंदलाल यादव उर्फ नकदू भी गैंगस्टर एक्ट के बावजूद 35 साल तक ड्यूटी करता रहा।
एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए निरंकार राम के मामले की जानकारी मिली थी। इसके खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू की गई थी और कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी गई थी। पिछले एक महीने से वह निलंबित है और ड्यूटी पर नहीं है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।