देवल संवाददाता, आजमगढ़। वाहिनी में पूरे उत्साह , धूम - धाम तथा हर्सोल्लास के साथ *श्री कृष्णजन्मोत्सव* मनाया गया। सर्वप्रथम *सेनानायक श्री सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस ) द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित* कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तदोपरांत *पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों, प्रशिक्षणरत महिला आरक्षी तथा भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम* का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा अपने दमदार प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में दर्शक अपने करतल ध्वनियों के साथ कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहे।
सेनानायक द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उनका उत्साह वर्धन कर आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के तत्पश्चात वाहिनी मंदिर में लगे झांकी का दर्शन व भगवान श्री कृष्णजी का पूजन,भजन,हवन,कीर्तन,आरती की गई व साथ ही आतिशबाजी की गई तथा वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों/ परिवारजनों तथा भक्तों को *प्रसाद वितरण* किया गया।
कार्यक्रम में वाहिनी के *सहायक सेनानायक श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा, शिविरपाल अमरनाथ यादव, दलनायक राजेश कुमार यादव, सूबेदार मेजर बीजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुंदर* सहित समस्त अधि0/कर्म0 तथा आवासीय परिवारजन उपस्थित रहे।